रुद्रपुर में देखिए कैसे बीजेपी विधायक ने दलित महिलाओं को पीटादो परिवारों के बीच मामला सुलझाते-सुलझाते भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल खुद ही महिलाओं से उलझ गए। आरोप है कि उन्होंने दलित महिलाओं और लड़कियों पीटा। पीड़ित परिवार ने आदर्श कालोनी चौकी और कोतवाली में तहरीर देकर विधायक सहित तीन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पीड़ित परिवार के मुताबिक पुलिस ने जांच का हवाला देते हुए तहरीर रिसीव नहीं की है। उधर विधायक अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार कर रहे हैं, वहीं विपक्ष इस मामले को लेकर हमलावर हो गया है। शनिवार को इंद्रा कालोनी गली नंबर चार में रहने वाले रामकिशोर उर्फ श्याम ने तहरीर देकर कहा है कि वह अपनी पत्नी माला देवी, दो बेटियों पूजा, सोनम और बेटे अमित के साथ बीते नौ मार्च की शाम एक मामले को पंचायत में निपटाने के लिए विधायक राजकुमार ठुकराल के घर गए थे। वहां पर दो भाजपा नेता पहले से मौजूद थे। आरोप है कि पंचायत में किसी बात को लेकर विधायक और दो अन्य नेताओं ने माला, पूजा, सोनम और अमित से गालीगलौज कर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल शुरू कर दिया। पत्नी और बेटियों ने जब अमर्यादित भाषा का विरोध किया तो विधायक ने उन्हें डंडे से पीटना शुरू कर दिया। दो नेताओं ने भी लड़कियों को पीटा। मौके पर मौजूद लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। जानमाल का खतरा बताते हुए पीड़ित परिवार ने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने और विधायक सहित तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर, माला देवी, पूजा और सोनम ने पूरे वाक्ये की जानकारी देते हुए कहा कि मारपीट में उनको चोटें आई हैं। उनके मन में घटना के बाद से ही दहशत है। विधायक के आवास में हुई पंचायत के बीच विधायक से हुई हाथापाई का वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में विधायक और महिलाओं के बीच तकरार होती दिख रही है। वीडियो में मारपीट की आवाजें आ रही हैं, साथ ही विधायक हाथ उठाते हुए नजर आ रहे हैं।
|